×

SL VS ENG: तेज गेंदबाज James anderson ध्वस्त कर सकते हैं Anil Kumble का ये बड़ा रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर पहुंची है जहां वह टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें होंगी, जो इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं।

Virat Kohli के घर आने वाली है खुशखबरी, सोशल मीडिया शेयर की ये तस्वीर

बता दें कि जेम्स एंडसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पछाड़ सकते हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा विकेट 800 विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरली धरन के नाम हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 708 विकेट के साथ शेन वॉर्न और तीसरे नंबर पर 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले हैं।

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखने वाला यह शख्स निकला कोरोना -19 पॉजिटिव

जेम्स एंडरसन ने अब तक 600 विकेट लिए हैं और कुंबले को पछाड़ने के लिए उन्हें 20 विकेट की दरकार होगी। अगर वह ऐसा करने में सफल रहते हैं तो मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद टेस्ट के इतिहास में तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

IPL 2021 mini Auction:कब और कहां होगी आईपीएल के 14 वें सीजन के लिए नीलामी?

बता दें कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 जनवरी से शुरु होगी और दूसरा टेस्ट मैच भी यहीं खेला जाएगा। इस दौरे पर पहुंचे जेम्स एंडरसन ने खुद भी यह उम्मीद जाहिर की है कि श्रीलंका में मिलने वाली रिवर्स स्विंग की मदद से वह अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहेंगे। अब तक जेम्स एंडरसन ने श्रींलका के खिलाफ उसके घर में 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 12 विकेट लिए हैं। देखने वाली बात रहती है कि श्रीलंका की धरती पर एंडरसन इस बार क्या कुछ कमाल कर पाते हैं।