जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं। पर अब उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ फील्डिंग करते हुए श्रेयस अय्यर की कंधे की हड्डी खिसक गई थी । अब उन्हें सर्जरी के प्रक्रिया से गुजरना होगा और इसके बाद ही उनकी मैदान पर वापसी हो पाएगी।
17 साल का यह पाकिस्तानी गेंदबाज Virat Kohli को आउट करने का देख रहा सपना
कंधे की चोट के कारण मैदान से दूर हुए श्रेयस अय्यर की सर्जरी आठ अप्रैल को होगी। चोट की वजह से श्रेयस अय्यर को करीब चार महीने तक खेल से दूर रहना पड़ेगा। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से आईपीएल से तो बाहर हुए ही है साथ ही वह इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की ओर से वनडे टूर्नामेंट भी नहीं खेल पाएंगे। 23 जून से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट तक अय्यर के फिट होने की संभावना कम है। गौर करने वाली बात है कि श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद कह चुके हैं जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी भी उतनी मजबूत होगी। बता दें कि श्रेयस अय्यर के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल के 14 वें सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया है।
AB De Villiers ने चुनी अपनी ऑल टाइम IPL XI, विराट नहीं इस दिग्गज को बनाया कप्तान
हालांकि माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान देते थे और ऐसे में उनकी कमी दिल्ली कैपिटल्स को जरूर खलेगी।पिछले आईपीएल सीजन के तहत श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में ही दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था ।इस बार बतौर कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स में अय्यर की कमी को पूरी कर पाएंगे या नहीं, यह तो देखने वाली बात रहती है।
World Cup 2011: गौतम गंभीर का छलका दर्द, धोनी के विश्व कप विनिंग छक्के पर उठाए सवाल