जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का 13 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडिंयस की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम का पहला ही विकेट जल्द ही क्विंटन डीकॉक के रूप में जल्द ही गिर गया था।
DC vs MI: इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर अहम साझेदारी की । हालांकि पारी का 9 वां ओवर करने आए अमित मिश्रा मुंबई की टीम पर कहर ढाहने का काम किया । उन्होंने इस ओवर में क्रीज पर सेट बल्लेबाज रोहित शर्मा को पहले आउट किया और इसके बाद हार्दिक पांड्या को भी चलता किया। अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया , और हार्दिक पांड्या भी स्टीव स्मिथ को ही कैच देकर आउट हुए । रोहित शर्मा ने मुकाबले में 30 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेल सके। वहीं हार्दिक पांड्या तो अपना खाता भी नहीं खोल सके ।
IPL 2021:MS Dhoni ने खुद माना उनकी वजह से हार सकती है CSK, जानिए क्यों
बता दें कि अमित मिश्रा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ घातक गेंदबाजी रही है । उन्होंने रोहित और पांड्या के विकेट लेने के साथ ही मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान किया। मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं और ऐसे में टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी। हालांकि दिल्ली को कम नहीं आंका जा सकता है कि मुंबई पर भारी पड़ सकती है। दिल्ली के खिलाड़ी भी मैच जिताऊ प्रदर्शन ही कर रहे हैं। देखने वाली बात रहती है कि आज के मैच के तहत किसे जीत मिलती है।
IPL 2021 : DC vs MI की भिड़ंत को कब-कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं लाइव, जानें सब कुछ