जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा बैंगलोर की स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंचकर फिट होने के लिए पसीना बहा रहे हैं। रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए फिट होना जरूरी है और इसलिए वह नेशनल एकडेमी में राहुल द्रविड़ की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
Josh Hazlewood ने बताया कौन से भारतीय बल्लेबाज का विकेट होगा मूल्यवान
रोहित शर्मा ने गुरुवार को ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस ट्रेनिंग शुरु की। बता दें कि रोहित शर्मा को आईपीएल 2020 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट हो गई थी, हालांकि इसके बाद भी वह टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए । यही वजह रोहित शर्मा को फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में रखा गया, जबकि वनडे और टी 20 सीरीज से आराम दिया गया ।
Aus vs Ind: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट से ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं Cheteshwar Pujara, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
टीम इंडिया ने 27 नवंबर से वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। इसके बाद टी 20 सीरीज खेलेगी, वहीं 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज के लिए फिट होना इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली सीरीज के आखिरी तीन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।रोहित शर्मा फिट होने के लिए पसीना बहा रहे हैं ।
Birthday special :पढ़ें कैप्टन कूल की धोनी और साक्षी की अनटोल्ड लव स्टोरी
वैसे भी टेस्ट प्रारूप के तहत कंगारू धरती पर खुद को साबित करने की चुनौती रोहित शर्मा के ऊपर भी होगी।पिछले साल रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर मैदान पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। ऐसे में फिर भी वह टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।