जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान एंड्रयू पूटिक का रहा । जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में 54 गेंदों 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली, जबकि उनके साथी ओपनर मोर्ने वान विक ने 62 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 69 रन रन की पारी खेली।
INDVSENG: इन दो खिलाड़ियों की भारत की वनडे टीम में हो सकती है एंट्री, जल्द होगा टीम का ऐलान
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को दस विकेट से जीत हासिल हुई और उसने सेमीफाइनल का टिकट लिया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले भारत और श्रीलंका ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जबकि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम का ऐलान 16 मार्च को होगा।
Ind vs Eng 3rd T20I: जानिए तीसरे टी 20 मैच के तहत कैसी मिलेगी, किस टीम को होगा फायदा
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेले गए मैच में एंड्रयू पूटिक और मोर्ने वान विक के बीच बड़ी साझेदारी हुई। इसी के साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा।
Ind vs Eng, 3rd T20: आज खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए कब और कहां देखें लाइव प्रसारण
बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेदुलकर के बीच 114 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स छह मैचों से चार जीत के साथ 16 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंची है। उससे पहले श्रीलंका 20 अंक और बेहतर रन रेट के साथ पहले स्थान पर है और इंडिया लीजेंड्स ने 20 अंकके साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए लीग स्तर का समापन किया है।