×

Road Safety World Series 2021: जानें फुल शेड्यूल और कब -कहां औ कैसे मैचों को देख सकते हैं लाइव

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 5 मार्च से एक बार फिर शुरु हो रही है । पिछले साल कोरोना के चलते बीच में ही इसे स्थगित करना पड़ा था। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस सीरीज का आयोजन होने वाला है। कोरोना वायरस की वजह से यात्रा संबंधी प्रतिबंधों की वजह से इस बार ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

INDvsENG:इंग्लैंड के खिलाफ Shubman gill बुरी तरह फ्लॉप, आंकड़े देख होगी हैरानी

हालांकि इंग्लैंड और बांग्लादेश लीजेंड्स के रूप में दो नई टीमें इस बार जोड़ी गई हैं। हाल ही में अंतर्रष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाली भारत के नमन ओझा , आर विनय कुमार और यूसुफ पठान भी इस टूर्नामेंट का पहली बार हिस्सा बनेंगे। भारतीय लैजेंड्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी।

Breaking, IND vs ENG: दूसरा दिन का खेल शुरू, टीम इंडिया की नज़रें बड़े स्कोर पर

टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज 5 मार्च से होगा ।टूर्नामेंट में 12 लीग मैच होने वाले हैं । टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी । टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच शाम 7 बजे से शुरु होंगे।इस सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण कलर्स सिनप्लेक्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर होगा।

Ind vs Eng: मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा, जो रूट को आउट करने के लिए बनाया था खास प्लान

इसके अलावा मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप वूट और जियो ऐप पर देख सकते हैं और मैचों का आनंद उठा  सकते  हैं।रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले के देखने के लिए तमाम फैंस भी पूरी तरह से उत्साहित हैं।इस सीरीज के तहत संन्यास ले चुके तमाम खिलाड़ी एक बार फिर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।यह देखना काफी अहम रहेगा कि वह कैसी बल्लेबाजी का अब नजारा पेश करते हैं।