जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020-21 का आगाज 5 मार्च से हो गया है। इस सीरीज के पहले मैच के तहत रायपुर में इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच भिड़ंत हुई। शुक्रवार को खेले गए इस मैच के तहत इंडिया लीजेंड्स ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।
Virender Sehwag ने दिखाया तूफानी जलवा, छक्के- चौके जड़ 20 गेंदों में ठोका अर्धशतक
मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 19.4 ओवर में 109 रनों पर जाकर ढेर हो गई। बांग्लादेश की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि नजिमुद्दीन ने 33 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों का योगदान दिया।
BJP और राजनीति से जुड़ने को लेकर Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
इंडिया लीजेंड्स की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली । विनय कुमार , प्रज्ञान ओझा और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मनप्रीत गुन्नी और यूसुफ पठान ने एक- एक विकेट लिया। दूसरी ओर भारत की जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने अहम भूमिका अदा की ।सहवाग ने 35 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के जड़कर तूफानी नाबाद 80 रनों की पारी खेली ।
IPL 2021: आगामी सत्र के लिए चेन्नई कसी कमर, CSK कैंप में पहुंच रहे खिलाड़ी
वहीं सचिन तेंदुलकर ने 26 गेंदों में 5 चौके की मदद से नाबाद 33 रनों की पारी खेली। वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए नजर आए। उन्होंने धमाकेदार शुरुआत टीम के लिए की और वह लगातार बड़े शॉट्स खेलते रहे हैं। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए वीरेंद्र सहवाग को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत छह टीमें भाग ले रही हैं। इंडिया लीजेंड्स ने सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया है। इंडिया लीजेंड्स इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रमुख दावेदार है।