×

Rishabh Pant ढूंढ़ रहे नया आशियाना, ट्वीट कर फैंस से मांगी मदद

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऋषभ पंत हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहे। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 97 और 89 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वैसे अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद ऋषभ पंत खास वजह से चर्चा में आ गए हैं।

Virat Kohli की टीम इंडिया का ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय

ऋषभ पंत नया घर तलाश कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने फैंस से मदद भी मांगी है। मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले ऋषभ पंत ने गुरुवार को ट्वीट किया और लिखा, जब से ऑस्ट्रेलिया आया हूं।घरवाले पीछे पड़ गए हैं कि नया घर ले लो अब गुड़गांव सही रहेगा? और कोई विकल्प है तो बताओ।

IND vs ENG: टीम इंडिया का ‘गाबा’ है ‘चेपक स्टेडियम’, रिकॉर्ड दे रहा है गवाही

ऋषभ पंत की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है । वह अब तक टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी 20 मैच खेल चुके हैं।ऋषभ पंत के नाम टेस्ट में 1088 रन, वनडे में 374 रन और टी 20 मैचों में 410 रन दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऋषभ पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ भी जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

PAK vs SA: कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, दिग्गजों के इस खास क्लब में हुए शामिल

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है ।दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से चेन्नई के चेपक मैदान से होगा।टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है।ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है।ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने के लिए ही उतरेंगे।टीम इंडिया को भी ऋषभ पंत से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।