×

IPL 2021 के बीच Ravindra Jadeja पर टूटा दुखों का पहाड़, खोया अपने करीबी दोस्त को

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रविंद्र जडेजा इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं लेकिन उनके इस टूर्नामेंट के बीच बड़ा झटका लगा है। दरअसल रविंद्र जडेजा को बुरी ख़बर मिली है और उनके पसंदीदा घोड़े का निधन हो गया है । यह घोड़ा जडेजा के बेहद ही करीब था ।

MS Dhoni पर मंडराया बड़ा संकट, IPL 2021 से हो सकते हैं बाहर!

जडेजा कई मौकों पर इस घोडे़ के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर चुके हैं। बता दें कि अपने घोड़े के निधन से रविंद्र जडेजा काफी दुखी हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सभी बेहतरीन यादों को जो हमने एक साथ शेयर की हैं। मैं उन्हें संजोकर रखूंगा और उन्हें कभी नहीं भूलूंगा । मेरे प्यारे ‘वीर’ आप हमेशा मेरे पसंदीदा में से एक होंगे , आप अच्छी तरह से आराम करें। गौरतलब हो कि रविंद्र जडेजा को घोड़ों से खास प्यार रहा है ।

PBKS vs SRH: ऐसी प्लइंग XI के साथ उतरीं पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

वह अक्सर  जब भी मैदान से दूर होते हैं तो अपने फॉर्महाउस पर घुड़सवारी करते हुए नजर आते हैं।बता देंं कि रविंद्र जडेजा ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने फील्डिंग में कमाल करते हुए शानदार चार कैच लपके थे जबकि गेंदबाजी में जलवा दिखाते हुए दो विकेट भी लिए थे।

IPL 2021, PBKS vs SRH: कप्तान केएल राहुल ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स पहले करेगी बल्लेबाजी अब तक रविंद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में होती है। आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत वह शानदार प्रदर्शन करके टी 20 विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेंगे। बता दें कि रविंद्र जडेजा की प्रतिनिधित्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर आईपीएल अब तक शानदार ही रहा है।

 

https://www.facebook.com/ImRavindraJadeja/posts/302541741239647