×

Rashid Khan ने तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछी पहेली, आए मजेदार जवाब

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। बता दें कि  राशिद खान ने एक तस्वीर शेयर की और फैंस से पहेली पूछी है जिस पर फैंस ने कई मजेदार जवाब दिए हैं।

AUS की धरती पर ODI और TEST के तहत शतक लगाने वाले ये हैं चार भारतीय बल्लेबाज

राशिद ने अपनी एक नई आईने वाली ऐसी सेल्फी शेयर  की है जिसमें उनके पीछे आईना होने के कारण उनके कई सारे प्रतिबिंब बन गए हैं। तस्वीर शेयर करते हुए राशिद ने पूछा कि राशिद के दो  आगे राशिद, राशिद के दो पीछे राशिद, बोलो कितने राशिद । वहीं फैंस ने इस पर जवाब देते हुए मजेदार अंदाज में कहा कुल पांच राशिद है और एक राशिद को भारतीय क्रिकेटर बना दो।

पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, Rohit Sharma वनडे में विश्व के सबसे बड़े खिलाड़ी

वहीं दूसरे ओर एक फैन ने कहा कि कल्पना करो की टीम में इतने सारे राशिद हों, इसके अलावा एक और फैन ने कहा कि ऐसा होने पर 20 ओवर राशिद फेकेंगे और टीम का स्कोर ज्यादा से ज्यादा 80 रन होगा।बता दें कि राशिद ने आईपीएल के 13 वें सीजन में कमाल करते हुए 16 मैचों में 5.37 की इकोनॉमी रेट के साथ 20 विकेट चटकाने का काम किया।

AUS VS IND: ये धांसू रिकॉर्ड्स आसानी से अपने नाम कर सकते हैं Virat Kohli

राशिद  खान अब आईपीएल के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएँगे।राशिद ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए अब तक 4 टेस्ट मैचों  में 23 विकेट लिए। वहीं 71 वनडे मैचों में 133 और 48 टी 20 मैचों में 89 विकेट अब तक लिए हैं। वैसे राशिद खान अपनी फिरकी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में चर्चा में रहे हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी भी अक्सर उनके प्रदर्शन को लेकर तारीफ करते हैं।