जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ने हाल ही में अपने अवॉर्ड्स का ऐलान किया है जिसमें एक खास पुरस्कार अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर और शातिर स्पिनर राशिद खान को भी दिया गया है। बता दें कि आईसीसी ने दशक का सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर का अवॉर्ड राशिद खान को ही दिया गया है।
Yuvraj Singh को लगा बड़ा झटका, BCCI ने नहीं दी इस बात की अनुमति
राशिद खान भी आईसीसी द्वारा इस खास सम्मान को पाकर खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।बड़ा अवॉर्ड हासिल करने वाले राशिद खान ने इस बारे में कहा कि अफगानिस्तान जैसे उभरते हुए देश के खिलाड़ी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दशक के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीतना विशेष उपलब्धि है।गौरतलब है कि राशिद खान ने साल 2015 में टी 20 डेब्यू किया था।
LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों द्वारा खेली गईं प्रभावशाली पारी
और उन्होंने अब तक 48 मैचों के तहत 12.62 की औसत और 6.14 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 89 विकेट चटकाए हैं। राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। राशिद खान ने पिछले कुछ सालों के अपने प्रदर्शन से दिग्गजों को प्रभावित किया है और यही वजह है कि आईसीसी ने भी उन्हें दशक का सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर चुना है।राशिद खान जैसे खिलाड़ी की वजह से अफगानिस्तान को विश्व क्रिकेट में अलग पहचान मिली है।
LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल बल्लेबाजों द्वारा खेली गईं 10 सबसे प्रभावशाली पारी
माना जा रहा है कि आने वाला कुछ और समय राशिद खान के करियर के लिए उज्जवल रहने वाला है।राशिद खान के पास बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभा है जो विश्व क्रिकेट के लिए भी अहम साबित होंगी।वैसे भी इस खिलाड़ी को पूरी तरह से अपनी पीक पर पहुंचना बाकी है।राशिद खान जैसे खिलाड़ी बाकी कई युवा क्रिकेटरों को प्रभावित करने काम करते हैं।
https://www.timesnowhindi.com/cricket/article/afghan-spinner-rashid-khan-gets-emotional-after-winning-icc-award-for-t20-cricketer-of-the-decade/327743