×

R Ashwin इन दिग्गज गेंदबाजों के रिकॉर्ड्स भी कर सकते हैं ध्वस्त

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आर अश्विन इन दिनों अपनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं । वह टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कुछ और मैचों में अश्विन का यही फॉर्म जारी रहता है तो वह कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आर अश्विन की निगाहें अब सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय दिग्गजों को पछाड़ने पर होंगी।

IPL 2021 Auction: इन पांच स्टार खिलाड़ियों पर राजस्थान रॉयल्स लगा सकती है दांव

बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले आर अश्विन चौथे स्थान पर हैं और उनसे आगे तीन दिग्गज गेंदबाज हैं। इस सूची में टॉप पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 619 विकेट लिए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं जिन्होंने 434 विकेट लिए हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह 417 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं चौथे स्थान पर आर अश्विन ने जिनके नाम 394 विकेट हैं।

IPL 2021 Auction:आशीष नेहरा की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सा खिलाड़ी बिक सकता है सबसे महंगा

इसके अलावा पांचवे नंबर पर जहीर खान हैं जिनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं। यही नहीं आर अश्विन विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आर अश्विन फिलहाल 17 वें स्थान पर हैं । पर वह आने वाले मैचों में नाथन लियोन (399), कर्टली एम्ब्रोस (403) ,वसीम अकरम (414 ) और हरभजन सिंह (417) को पछाड़ सकते हैं। बता दें कि आर अश्विन इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं । उन्होंने पहले दो मैचों के तहत शानदार गेंदबाजी करके दिखाई है।

IND vs ENG:पूर्व कप्तान ने बताया, इंग्लैंड अपनी इस कमी को दूर कर भारत को हरा सकता है


टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले 132 मैच, 619 विकेट
कपिल देव 131 मैच, 434 विकेट
हरभजन सिंह, 103 मैच, 417 विकेट
आर अश्विन 76 मैच, 394 विकेट
जहीर खान 92 मैच, 311 विकेट

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन 17 वें स्थान पर है।
मुथैया मुरली धरन -800 विकेट
शेन वॉर्न -708 विकेट
अनिल कुंबले – 619 विकेट
जेम्स एंडरसन – 611 विकेट
ग्लेन मैक्ग्राथ – 563 विकेट
कर्टनी वॉल्स -519 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड -517 विकेट
डेल स्टेन -439 विकेट
कपिल देव -434 विकेट
रंगना हेराथ-433 विकेट
सर आरजे हेडली- 431 विकेट
सैम पोलॉक -421 विकेट
हरभजन सिंह -417 विकेट
वसीम अकरम 414 विकेट
कर्टली एंम्ब्रोस -405 विकेट
नाथन लियोन -399 विकेट
आर अश्विन -394 विकेट