जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डीकॉक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । बता दें कि डीकॉक सीमित ओवर टीम के तो पहले ही कप्तान थे अब उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है।
MS Dhoni को टीम इंडिया में आखिर क्यों चुना गया था? पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा
दक्षिण अफ्रीका टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्विंटन डीकॉक की कप्तानी में उतरेगी।बता दें कि डीकॉक को 2020/2021 सीजन के लिए टेस्ट टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। इस सीजन के लिए डीकॉक की नियुक्ति तीन सीरीजों के लिए की गई है ।
कंगारुओं के खिलाफ गेंद नहीं बल्ले से Jasprit Bumrah ने दिखाया जलवा, हर कोई हुआ नतमस्तक
दक्षिण अफ्रीका को क्रमश श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन सीरीज खेलनी हैं।दक्षिण अफ्रीका के लिए जो टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है उसमें रोमांचक बात ये है कि सरेल एरवे, ग्लेंटन स्टुर्मेन और काइल वेरिन को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है , जबकि वियाला मुल्डर लंबे समय के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं, क्योंकि वो चोटिल थे।
Farmers Protest:हरभजन सिंह किसानों के समर्थन में, अब किया एक और ट्वीट
।वैसे एरवे ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें टीम में जगह दी गई है। वैसे कगिसो रबाडा और ड्वाइन प्रिटोरियस को टीम से बाहर रखा गया है क्योंकि चोट से परेशान है।डुप्लेसिस टीम का हिस्सा हैं जो नेतृत्व समूह के सक्रीय सदस्य होंगे।बतौर कप्तान डीकॉक के लिए कुछ चुनौतियों होंगी, जिन्हें लाल बॉल क्रिकेट में भी अपने आपको साबित करना होगा। क्विंटन डीकॉक को दक्षिण अफ्रीका का भविष्य समझा जा रहा है। यही वजह है कि बोर्ड को उन धीरे – धीरे जिम्मेदारी सौंपता जा रहा है। टेस्ट टीम का नेतृत्व मिलने के बाद अब डीकॉक को तीनों प्रारूप का नियमित कप्तान भी नियुक्त की जाने की पूरी संभावना है।
लंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम
क्विंटन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), तेंबा बावूमा, ऐडन मार्क्रम, फाफ डुप्लेसिस, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, रासी वैन डर दुस्सें, सरेल एरवी, एनरिक नॉर्खिया, ग्लेंटन स्टुर्मैन, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन और काइल वेरिन।