×

PAK vs SA: कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, दिग्गजों के इस खास क्लब में हुए शामिल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं। कगिसो रबाडा ने अपने नाम यह उपलब्धि 44 वें टेस्ट  मैच में दर्ज की है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट लिए। वहीं उन्होंने हसन अली को अपना 200वां शिकार बनाया।

IND vs ENG: चेन्नई की पिच हरी घास से भरपूर, जानिए कैसा होगा विकेट का मिजाज

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने यह कारनामा 39 वें मैच में और एलन डोनाल्ड ने 42 वें टेस्ट में यह कारनामा किया था। रबाडा ने यहां इमरान खान, कर्टली एम्ब्रोस और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 45 वें टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।

PAK vs SA:फवाद आलम के शतक ठोकते ही PCB पर भड़के Shoaib Akhtar, जानिए क्यों

कगिसो रबाडा ने सिर्फ 8154 गेंद डालकर 200 वें टेस्ट विकेट  को अपने नाम किया, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे तेज कारनामा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 7730 और डेल स्टेन ने 7848 गेंद डालकर यह उपलब्धि अपने नाम की थी। रबाडा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2015 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच से ही की थी।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें

सबसे कम उम्र में 200 विकेट लेने वालों की सूची में रबाडा चौथे नंबर पर हैं। बता दें कि वकार यूनिस ने 24 साल 26 दिन, कपिल देव ने 24 साल 28 दिन,हरभजन सिंह ने 25 साल 74 दिन और रबाडा ने 25 साल 248 की उम्र में यह कारनामा किया है। वह दिग्गज की इस खास लिस्ट में शामिल हुए हैं। बता दें कि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत जारी है।