×

Steve Smith को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने का Nathan Lyon ने किया समर्थन, कही ये बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनने की हाल ही  में इच्छा जाहिर की ।अब एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है कि क्या स्टीव स्मिथ फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं । इन सब बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लियोन ने भी स्टीव स्मिथ को फिर से कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है।

IPL 2021 Team Profile:केकेआर टीम का विश्लेषण, जानिए क्या है मजबूती और कमजोरी

नाथन लियोन ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि यह रोमांचक है कि स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह फिर से कप्तानी चाहते हैं। मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अपने बारे में बहुत कुछ सीखा है । साथ ही साथ अपनी कप्तानी के बारे में भी । नाथन लियोन का कहना रहा है स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में रहते हुए अपने ज्ञान के दम पर पास हुए ।

Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा

नाथन लियोन की नजरें में स्टीव स्मिथ के पास महान क्रिकेट दिमाग है। इसके अलावा भी नाथन लियोन ने और कई बातें स्टीव स्मिथ को लेकर कहीं हैं। गौरतलब हो कि साल 2018 में बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था । गेंद से छेड़छाड़ मामले में फंसने के बाद कंगारू खिलाड़ी को एक साल का बैन भी झेलना पड़ा था । स्टीव स्मिथ ने बैन पूरे करने के बाद क्रिकेट में वापसी तो की लेकिन वह कप्तान नहीं बन सके। पर लगातार यह चर्चाएं रही हैं कि स्टीव स्मिथ को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। बता दें कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी टिम पेन के हाथों में हैं और सीमित प्रारूप की कप्तानी एरोन फिंच के हाथों में है।