जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में खेलते हुए मिताली राज ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । भारत की मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करके इतिहास रच दिया। बता दें कि मिताली राज भारत की पहली महिला क्रिकेट बनी हैं जिन्होंने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मिताली राज के इस बड़े कारनामे के बाद विश्व क्रिकेट से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी मिताली राज को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई दी ।सचिन तेंदुलकर ने इसे शानदार उपलब्धि बताया । उन्होंने ट्विटर पर कहा, मिताली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने पर बहुत-बहुत बधाई, शानदार उपलब्धि। बता दें कि मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 50 गेंदो में 36 रन बनाए।
हालांकि मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं। सीरीज का चौथा मैच 14 मार्च को खेला जाएगा, जहां भारत की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर रहने वाली हैं। मिताली राज लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और शानदार नेतृत्व कर रही हैं। हाल ही में उन्होंंने सबसे लंबा वनडे करियर भी पूरा किया। वैसे यह पहला मौका नहीं जब मिताली राज किसी दिग्गज खिलाड़ी से तारीफ बटोर रही हैं । ऐसा पहले भी हो चुका है।दस हजार वनडे रन की उपलब्धि हासिल करने के बाद मिताली राज का विश्व क्रिकेट में कद बढ़ गया है।