×

MI vs CSK: मुंबई के खिलाफ Ambati Rayudu ने की तूफानी बल्लेबाजी, जमकर बरसाए छक्के

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मुंबई और चेन्नई के बीच लीग के 27 वें मैच के तहत भिड़ंत हुई जहां अंबाती रायडू ने तूफानी बल्लेबाजी नजारा पेश किया ।

Breaking, MI vs CSK:चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए रखा 219 रनों का लक्ष्य

रायडू ने 20 गेंदों में अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा और मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच दिया।रायडू ने मुकाबले में 27 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली । इस दौरान रायडू ने 4 चौके और 7 छक्के भी जड़े । अंबाती रायडू की इस पारी के दम पर ही चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही ।रायडू के अलावा सीएसके के लिए मोईन अली ने 58 , फाफ डुप्लेसिस ने 50 रनों की पारी खेली ।

रायडू ने तूफानी बल्लेबाजी कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है । दरअसल मौजूदा सीजन के तहत रायडू का बल्ला खामोश चल रहा था लेकिन अब उन्होंने जबरदस्त फॉर्म दिखाई है । अंबाती रायडू के लय में आने से चेन्नई सुपरकिंग्स को भी सीधे तौर पर फायदा हुआ है।

Breaking news: सनराइजर्स हैदराबाद ने David warner को कप्तानी से हटाया , इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

रायडू के नाम मौजूदा सीजन के तहत 7 मैचों में 136 रन हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए रायडू का चलना बेहद जरूरी होता है और आज यह बात साबित हुई है। अंबाती रायडू के होने से चेन्नई सुपरकिंग्स का मध्यक्रम मजबूत होता है। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स 14 वें सीजन के तहत लय में है और वह अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी।