×

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल ये टॉप 10 गेंदबाज रहे फ्लॉप

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट के तहत जहां एक तरफ कई गेंदबाज अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों मे रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना भी करना पड़ा । वैसे हम टेस्ट क्रिकेट के तहत उन 10 दस गेंदबाजों की बात करने वाले हैं जो इस साल फ्लॉप रहे।

LOOKBACK 2020: टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत इस साल फ्लॉप रहे ये टॉप 10 बल्लेबाज

अल्जारी जोसेफ – वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज अल्जारी जोसेफ टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों के तहत 6 पारियों गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 7 विकेट ही हासिल किए।

याज पटेल – न्यूजीलैंड के गेंदबाज अयाज पटेल भी इस साल टेस्ट क्रिकेट के तहत प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके ।अयाज पटेल के खराब प्रदर्शन की वजह से उनके करियर पर भी बुरा असर हुआ है।

AUS VS IND:इस वजह से 4 जनवरी तक सिडनी नहीं जाएगी टीम इंडिया, CA ने लिया बड़ा फैसला

द्वैत प्रीटोरियस-दक्षिण अफ्रीका का यह स्टार गेंदबाज इस साल अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहा । उन्होंने दो टेस्ट मैचों की 5 पारियों के तहत खेलते हुए 203 रन खर्च कर 5 विकेट लिए।

Ravindra Jadeja को क्यों मिलती है टीम में जगह, हेड कोच Ravi Shastri ने बताया बड़ा कारण

 

वेर्नोन फिलैंडर -इंग्लैंड के गेंदबाज वॆर्नोन फिलैंडर भी इस साल अपना प्रभावी प्रदर्शन करके नहीं दिखा सके।फिलैंडर को इस साल ज्यादा विकेट भी हासिल नहीं हुए। उन्होंने इस बार 6 मैचों में 10 विकेट हासिल किए।

मोहम्मद अब्बास – पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद अब्बास भी इस बार अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके । उन्होंने 5 मैचों में 313 रन खर्च करते हुए 10 विकेट हासिए।

जेसन होल्डर – कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने इस साल खेले अपने 5 टेस्ट मैचों के तहत 446 रन लुटाते हुए 10 विकेट ही हासिल किए।

सैम कुर्रन – इंग्लैंड के सैम कुर्रन भी अपना प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके ।उन्होंने इस बार 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों के तहत 361 रन खर्च करते हुए 9 विकेट हासिल किए।

जोफ्रा आर्चर – इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों के तहत गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए।

ईशांत शर्मा – तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी इस साल फ्लॉप रहे हैं। चोट की वजह से वह ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेल सके । एक मैच ही उन्होंने इस साल खेला, जिसमें 5 विकेट हासिल किए।

 उमेश यादव  -भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी इस साल प्रभावी प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। वह 3 टेस्ट मैचों खेलते हूए 6 विकेट हासिल कर सके