×

LOOKBACK 2020:टेस्ट क्रिकेट के तहत इन दस खिलाड़ियों ने इस साल लपके सबसे ज्यादा कैच

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। साल 2020 में कई खिलाड़ियों ने जहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना जलवा दिखाया तो वहीं कुछ खिलाड़ियों अपनी फील्डिंग को लेकर भी चर्चा रहे। हम यहां इस साल सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं।

AUS VS IND: कंगारू दिग्गज ने बताया, क्यों ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाज कर रहे हैं संघर्ष

बेन स्टोक्स- इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का आता है । स्टोक्स अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ -साथ फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं।बेन स्टोक्स ने इस साल 7 टेस्ट मैचों की14 पारियों के तहत खेलते हुए कुल 14 कैच लिए ।

LOOKBACK 2020: टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 10 विकेटकीपर

जो रूट – इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने भी इस साल शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया । जो रूट ने अपने खेले मैचों की 15 पारियों के तहत 14 कैच लिए ।

Boxing Day Test में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरते ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगा भारत

जेसन होल्डर — वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी इस लिस्ट में अपनी मौजूदगी प्रमुख रूप से दर्ज कराते हैं। होल्डर ने इस साल खेले 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों के तहत 9 कैच लिए ।

टॉम लॉथम – न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी टॉप लॉथम की ओर से भी शानदार फील्डिंग इस साल देखने को मिली । उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 9 कैच लिए।

ओली पॉप– इंग्लैंड के युवा स्टार खिलाड़ी ओली पोप की मौजूदगी भी इस लिस्ट के तहत है। उन्होंने अपने इस साल खेले 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों के तहत 9 कैच लिए।

रस्सी वैन डेर ड्यूसेन – दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी की ओर से भी अच्छी फील्डिंग देखने को मिली।रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने इस साल 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों के तहत 7 कैच लिए।

असद शाफीक – पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने इस साल खेले अपने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों के तहत 6 कैच लपकने का काम किया।

रॉस टेलर – न्यूजीलैंड के दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर का नाम भी इस सूची के तहत दर्ज हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की दस पारियों के तहत इस साल कुल 6 कैच लपके ।

डीन एल्गर – दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी डीन एल्गर ने इस साल तीन टेस्ट मैच ही खेले जिनकी 5 पारियों के तहत 5 कैच लपके ।

विराट कोहली – भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी इस सूची के तहत दर्ज है । उन्होंने इस साल तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों के तहत 4 कैच लिए।