×

Kevin Pietersen का भारत के लिए छलका दर्द, ट्वीट कर कही ये बड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 को बीसीसीआई ने निलंबित करने का फैसला लिया है क्योंकि टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। आईपीएल के बीच  में स्थगित होने से बीसीसीआई और भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है।

IPL 2021: शिखर धवन ने बल्ले से किया धांसू प्रदर्शन , छक्के-चौके लगाकर 8 मैचों में बनाए इतने रन
आईपीएल में बतौर कमेंटेटर काम कर रहे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ट्वीट के जरिए अपना दुख भारत और उनके लोगों के लिए व्यक्त किया है।केविन पीटरस ने भारत के लिए दिल छू लेने वाली बात कही।उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह दिल टूटने वाली बात है कि जिस देश को मैं बहुत प्यार करता हूं वह इस समय एक कठिन समय से गुजर रहा है ।

कोरोना के चलते IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने किया ट्रोल

आप लोग इन सभी से पार जरूर पाएंगे और साथ ही मजबूत बनकर जल्द ही लौटेंगे। आपका प्यार और दुलार कभी भी व्यर्थ नहीं जाएगा जबकि आपके देश में इतने दुख चल रहे हैं। इंडिया सच में इनक्रेडिबल है। केविन पीटरसन के इस ट्विट पर लोगों ने उन्हें धन्यवाद भी किया। बता दें कि आईपीएल 14 वें सीजन के तहत 29 मैचों का आयोजन हुआ और इसके बाद मुकाबले को स्थगित करना पड़ा ।

IPL 2021 के 7 मैचों में ऐसा रहा MS Dhoni का प्रदर्शन, टूर्नामेंट में लगा पाए सिर्फ एक छक्का

बीसीसीआई  हुए मैचों को बाद  में कराएगा । गौरतलब हो कि आईपीएल की लोकप्रियता दुनिया भर में है। इस लीग के हर सीजन में कई विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेते हैं। वहीं भारत के खिलाड़ियों की भरमार रहती है। टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद इन तमाम खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आईपीएल 2021 के बीच में बंद होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर की ओर से प्रस्थान करेंगे।