सर्जरी के जरिए Jofra Archer के हाथ से निकाला गया कांच का टुकड़ा, जल्द IPL खेलने पर होगा फैसला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।चोटिल जोफ्रा आर्चर की सर्जरी हुई है और उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया है। बता दें कि आर्चर ने जनवरी में अपने घर पर फिश टैंक की सफाई करते हुए उसे गिरा दिया था, जिससे उनके दाएं हाथ की अंगुली में चोट आ गई थी। हालांकि चोट के बाद भी आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैचों में और टी 20 सीरीज की मुकाबलों में वह खेलते हुए नजर आए।
पर फिर उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा। चोट के बाद आर्चर की सर्जरी हुई और इसके बाद अब वह आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।बता दें कि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं और तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने का काम करते हैं।
माना जा रहा आर्चर आईपीएल 2021 के अगर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका होगा। वैसे भी जोफ्रा आर्चर शानदार फार्म में हैं और उनकी मौजूदगी राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम हो जाती है।
बता दें कि जोफ्रा आर्चर की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 13 टेस्ट, 17 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं उनके नाम टेस्ट में 42, वनडे में 30 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 14 विकेट दर्ज हैं। एक तरफ उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार ही रहा है।आईपीएल के तहत भी उन्होंने घातक प्रदर्शन करके ही दिखाया है।इसीलिए राजस्थान रॉयल 14 सीजन में उन्हें हर हाल में खेलते हुए देखना चाहती है