जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी लीग में होती है , लीग दुनिया भर में होने वाले टी 20 टूर्नामेंट में सबसे आगे हैं। हालांकि अब आईपीएल को लेकर एक बुरी ख़बर आई है । रिपोर्ट की माने की तो पिछले छह सालों में पहली बार आईपीएल की ब्रांड वैल्यू गिरी है ।
पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू में 3.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। बता दें कि साल 2019 में खेले गए आईपीएल की वैल्यू 6,780 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपए में 47.500 करोड़ थी।वहीं 2020 में इसकी वैल्यू 6,190 मिलियन डॉलर यानि 45.800 करोड़ रूपए रह गई ।
बता दें कि आईपीएल को लेकर यह रिपोर्ट डफ एंड फैलप्स और करोल बिजनेस के द्वारा आंकी गई है। रिपोर्ट् के बारे में कहा गया है की यह हमने कोविड19 के बाद लगे लॉकडाउन, स्पॉनसरशिप और कई चीजों को ध्यान में रखते हुए तैयार की है।पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की ब्रांड वैल्यू में 16,5 फीसदी की गिरावट हुई और 732 करोड़ के मुकाबले अब इस टीम के वैल्यू 611 करोड़ रह गई है।
IPL 2021 की तैयारी में जुटी CSK, कप्तान धोनी समेत खिलाड़ियों ने शुरु किया अभ्यास
वहीं केकेआर की ब्रांड वैल्यू में 13.75 फीसदी की गिरावट आई है।इसकी वैल्यू 629 करोड़ से कम होकर 543 करोड़ ही रह गई है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडिंयस आईपीएल की सबसे मूल्यवान टीम है । मुंबई की वै्यू में 5.9 फीसदी का इजाफा हुआ है और उसकी अब वैल्यू 761 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू में भी 11 फीसदी की गिरावट देखी गई है। बता दें कि इन दिनों आईपीएल के 14 वें सीजन की तैयारी की जा रही हैं जिसका आयोजन 9 अप्रैल से भारत में ही होना है।
ICC Test Ranking में ऋषभ पंत की लंबी छलांग, जानिए टॉप 10 में कितने भारतीय शामिल