×

IPL Auction 2021:क्यों खरीद ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में, RCB ने बताई वजह

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर पैसों की बरसात हुई। मैक्सवेल को आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपए में खरीदा । वैसे किसी को इस बात की  उम्मीद नहीं थी कि ऑलराउंडर खिलाड़ी मैक्सवेल इतने महंगे बिकेंगे क्योंकि उनका पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन रहा था। सभी को चौंकाते हुए  मैक्सवेल पर आरसीबी ने बड़ा महंगा दांव लगाने का काम किया।

IPL 2021 की नीलामी में ऑलराउडरों पर जमकर बरसा पैसा, कुल खर्च हुए 64.85 करोड़

वैसे आरसीबी ने वो वजह बताई है जिसके चलते मैक्सवेल को इतनी महंगी बोली के साथ भी खरीदा है। बता दें कि नीलामी में मैक्सवेल को खरीदने को लेकर फ्रेंचाईजियों में होड़ थी। सबसे पहले केकेआर ने मैक्सवेल पर बोली लगाने की शुरुआत की लेकिन सीएसके और आरसीबी के बीच उन्हें खरीदने की जंग हुई , पर अंत में आरसीबी ने उन्हें खरीदा। मैक्सवेल को खऱीदने को लेकर आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा, हम एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी चाहते थे और मैक्सवेल को खरीदकर खुश हूं ।

IPL Auction:7 साल बाद Cheteshwar Pujara की किस्मत का खुला ताला , इस टीम ने खरीदा

गौरतलब हो कि पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 1.75 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन मैक्सवेल 13 वें सीजन में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने यूएई में खेले गए आईपीएल के तहत 13 मैचों में 108 रन बनाए थे और वो एक भी छक्का नहीं लगा सके थे।

IPl 2021 पर मंडराया बड़ा संकट, भारतीय फैंस टूर्नामेंट का कर सकते हैं बहिष्कार

वैसे मैक्सवेल का पूरा आईपीएल करियर अच्छा ही रहा है। उन्होंने अपने अब तक खेले 82 मैचों के तहत 22.13 की औसत के साथ 1505 रन बनाए हैं।मैक्सवेल के अलावा आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में सचिन बेबी, रजत पाटीदार,मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भारत जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है।