×

IPL Auction 2021: नीलामी में इन चार खिलाड़ियों को खरीदने के बाद इतनी मजबूत हुई Rajasthan Royals

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी बदली हुई नजर आने वाली है। टीम नए कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में होगी। राजस्थान ने पहले ही स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद संजू सैमसन को कप्तान बनाए जाने का काम किया। आईपीएल के 14 वें सीजन की नीलामी में संजू सैमसन की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला है।

IPL 2021 में क्या RCB जीत पाएगी खिताब, जानिए नीलामी के बाद कितनी मजबूत हुई विराट की टीम

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को 16.25 करोड़ बड़ी रकम के साथ खरीदा । इसके अलावा बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तिफुजर रहमान को 1 करोड़ की रकम के साथ खरीदने का काम किया। यही नहीं ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे को 4.4 करोड़ की राशि के साथ खरीदा ।वहीं आकाश सिंह को 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदने का काम किया।

Virat Kohli ने डिप्रेशन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कर डाली ये मांग

नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी कमजोरियां को दूर किया है और तेज गेंदबाजी विभाग और ऑलराउंडर विभाग को मजबूत करने का काम किया। हालांकि जिन पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी रकम खर्च की है, वह उम्मीद पर खरे उतर पाएंगे या नहीं, यह तो अब देखने वाली बात रहती है।

IPL 2021: जानिए नीलामी के बाद अब कितनी खतरनाक हुई धोनी की CSK

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में लंबे वक्त से दूर हैं। टीम ने पहली और अंतिम बार साल 2008 में इस लीग के तहत खिताब जीता था। तब राजस्थान रॉयल्स की टीम खिताब की उम्मीद लिए बैठी है। हालांकि इस बार टीम का कप्तान बदला है और इसलिए राजस्थान रॉयल्स टीम कुछ चमत्कार करती हुई नजर आ सकती है। राजस्थान रॉयल्स की टीम जिन मौजूदा खिलाड़ी नजर आ रही है, उससे वह काफी मजबूत दिख रही है। 

राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, शिवम दुबे, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और आकाश सिंह।