जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ख़बरों की माने तो आईपीएल 14 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो काफी बार चर्चा करने के बाद फ्रेंचाइनजी ने स्टीव स्मिथ को लेकर यह बड़ा फैसला लिया ।
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने की बड़ी भविष्यवाणी, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान
इस मामले में सूत्रों ने पुष्टी की और कहा कि बीसीसीआई को लिस्ट भेजने से पहले आखिरी दिन यह फैसला लिया गया । बता दें कि स्मिथ ने 2014, 2015, 2019 और 2020 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था। पिछले सीजन में उनके कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और उनका निजी प्रदर्शन भी खराब रहा था।
Suresh Raina को IPL 2021 के लिए CSK रिटेन करेगा या नहीं ? हो गया साफ
यही वजह है कि स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज करने का फैसला लिया। स्मिथ को रिलीज किए जाने के पीछे एक अहम कारण आईपीएल 13 वें सीजन में उनका खराब प्रदर्शन रहा । स्टीव स्मिथ ने 14 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 131 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए थे , जिसमें उनेक तीन अर्धशतक शामिल थे।
IND vs ENG:इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का करियर होगा दांव पर
राजस्थान रॉयल्स से बाहर होना स्टीव स्मिथ के लिए एक बड़ा झटका है। रिलीज होने के बाद स्टीव स्मिथ को अब नीलामी में जाना होगा और यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि कौन सी टीम उन पर दांव लगाती है।स्टीव स्मिथ का राजस्थान रॉयल्स से बाहर होने के बाद एक बड़ा सवाल यह भी है कि राजस्थान रॉयल्स स्मिथ के बाद अब टीम की कमान किसे सौंपती है । वैसे तो एक नाम संजू सैमसन का भी चला रहा है जिन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है।राजस्थान रॉयल्स जल्द ही इस बात का ऐलान कर सकती है कि उसकी टीम का कप्तान कौन होगा।