×

IPL 2021 में क्या RCB जीत पाएगी खिताब, जानिए नीलामी के बाद कितनी मजबूत हुई विराट की टीम

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 की नीलामी के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि आगामी सीजन में क्या आरसीबी पहली बार खिताब अपने नाम कर पाएगी ? बता दें कि आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। पिछले सीजन में टीम ने लीग स्टेज से आगे तक का सफर जरूर तय किया था लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी थी ।पर अब आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी तैयार है।

Virat Kohli ने डिप्रेशन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कर डाली ये मांग

विराट कोहली की टीम ने 14 वें सीजन की नीलामीं में कई खिलाड़ियों पर दांव लगाकर अपने आपको मजबूत किया है।आरसीबी ने करोड़ों रुपए खर्च करते हुए 8 खिलाडियों को नीलामी में खरीदा है। आरसीबी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 15 करोड़ खर्च करके अपने साथ जोड़ा है।जबकि कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है।

IPL 2021: जानिए नीलामी के बाद अब कितनी खतरनाक हुई धोनी की CSK

वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेन क्रिस्टियन को आरसीबी ने 4.8 करोड़ खर्च टीम में शामल किया है। इसके अलावा सचिन बेबी , मोहम्मद अजहरूद्दीन , केएस भारत, रजत पाटीदार सुयश प्रमुदेशाई कोक 20-20 लाख के बेस प्राइस के साथ खरीदा है। इन तमाम खिलाड़ियों की एंट्री से आरसीबी बदल गई है

IND VS ENG : इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

और आगामी आईपीएल सीजन के तहत बड़ा धमाका भी कर सकती है। माना जा है कि विराट कोहली ने काइल जैमसीन और मैक्सवेल को टीम में लिया है और ऐसे में टीम की रणनीति बदली हुई नजर आ सकती है। यहां तक की विराट कोहली ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए ऩजर आ सकते हैं। आईपीएल के 14 वें सीजन में तमाम फैंस आरसीबी पहली बार खिताब उठाते देखना चाहते हैं। 

RCB की पूरी टीम

विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शाहबाज अहमद, जोशुआ फिलिप, किशन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, काइल जेमीसन, ग्लेन मैक्सवेल, डेन क्रिस्टियन, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, केएस भरत, रजत पाटीदार और सुयश प्रभुदेसाई।