जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 के लिए तैयारियां चल रही हैं। सभी टीमों ने रिलीज व रिटेन की प्रक्रिया को पूरा किया है। वहीं अब टीमें 18फरवरी को होने वाली नीलामी में दांव लगा सकती हैं। वैसे इन सब बातों के बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा बयान दिया है।
IND VS ENG: मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को देखने आ सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह
आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की बड़ी कमजोरी उजागर की है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2021 की ऑक्शन में इस कमी को दूर करना होगा नहीं तो उसे मुश्किल हो सकती है। बता दें कि आकाश चोपडा़ ने बताया कि आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस को ट्रेंट बोल्ट का विकल्प ढ़ूढना होगा।
Anushka Sharma ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, Virat Kohli ने किया दिल छू लेने वाला कमेंट
मुंबई ने आगामी सीजन से पहले जेम्स पैटिंसन , नाथन कूल्टर नाइल और मिचेल मैक्लेनेघन जैसे गेंदबाजों को रिलीज किया है । वहीं लसिथ मलिंगा लीग क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मुंबई इंडियंस को लेकर कहा, ये दिलचस्प है कि मुंबई इंडियंस ने अपना तेज गेंदबाज अटैक बदल दिया ।
IND vs ENG: ध्वस्त हो जाएगा हरभजन सिंह बड़ा रिकॉर्ड, अश्विन को 12 विकेट की दरकार
मलिंगा रिटायर हो गए हैं और जेम्स पैटिंसन उनकी जगह टीम में आए थे उन्हें भी मुंबई ने रिटेन नहीं किया है। नाथन कूल्टर नाइल और मिचेल मैक्लनेघन को भी रिलीज कर दिया। चोपड़ा ने साथ ही कहा कि आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस को दो अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी।बता दें कि इस साल आईपीएल 2021 का आयोजन अप्रैल और मई के दौरान किया जा सकता है।