×

IPL 2021: CSK के खिलाफ RR को क्यों मिली करारी शिकस्त, जानें हार के 5 कारण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 में बीते दिन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने 189 रनों का बड़ा लक्ष्य था जिसे वह हासिल नहीं कर सकी। हम यहां राजस्थान रॉयल्स की टीम के हार के कारणों पर गौर कर रहे हैं।

IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार दूसरी जीत के बाद जानिए Points table का हाल

पहला विकेट – राजस्थान रॉयल्स के सामने मुकाबले में 189 रनों का लक्ष्य था और इसलिए टीम को बड़ी साझेदारी की जरूरत थी ।पर मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज राजस्थान के लिए बड़ी साझेदारी को अंजाम नहीं दे सका । दूसरा कारण – राजस्थान रॉयल्स की हार का एक बड़ा कारण मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन का फेल होना भी रहा है।

IPL 2021, CSK vs RR: चेन्नई के स्पिनर राजस्थान पर पड़े भारी , किया घातक प्रदर्शन, देखें आंकड़े

सैमसन सिर्फ एक रन ही बना सके, उनके सस्ते में आउट होने से पूरी टीम पर दबाव बना और वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। तीसरा कारण -राजस्थान रॉयल्स की हार का एक बड़ा कारण मोईन अली की घातक गेंदबाजी भी रही है। अली ने अपने तीन ओवर में महज 7 रन दिए और राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का चलता किया। चौथा कारण – राजस्थान की हार में बड़ा हाथ रविंद्र जडेजा का रहा है जिन्होंने टीम के लिए शानदार फील्डिंग करते हुए चार कैच लपके और दो विकेट भी हासिल किए।

Breaking:फिर फ्लॉप हुए MS Dhoni, राजस्थान के खिलाफ नहीं चला बल्ला

पांचवां कारण – राजस्थान रॉयल्स का निचला क्रम चेन्नई के खिलाफ कमजोर नजर आया । ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं था जो दबाव से टीम को निकालकर जीत दिला सके। यही वजह रही है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सकी। बता दें कि 14 वें सीजन के तहत राजस्थान रॉयल्स की तीन मैचों में दूसरी हार रही है।