IPL 2021 Team Profile: राजस्थान रॉयल्स क्या दिखा पाएगी इस बार जलवा, जानिए यहां टीम के बारे में सबकुछ
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के तहत राजस्थान रॉयल्स टीम पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।राजस्थान की टीम इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर होगी । 14 वें सीजन में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।वैसे आईपीएल 2021 के आगाज से पहले हम राजस्थान रॉयल्स टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष पर गौर करने वाले हैं।
कप्तान – संजू सैमसन
कोच -एंड्रूय मैक्डॉनाल्ड
मजबूत पक्ष-राजस्थान रॉयल्स ने इस बार नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर मजूबत पक्ष किया ।राजस्थान की टीम ने क्रिस मोरिस, लियाम लिविंग स्टोन, मुस्तफिजुर रहमान और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। वैसे भी संजू सैमसन नए कप्तान हैं और वह टीम के लिए पिछले कुछ सीजन में बल्ले से भी अच्छा करते रहे हैं। बतौर कप्तान संजू सैमसन इस बार सफल भी साबित हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले मजबूत नजर तो आ रही है, हालांकि कुछ कमियां हैं।
कमजोर पक्ष –
राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी कमजोरी यह है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के चलते आईपीएल के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। जोफ्रा आर्चर के अलावा राजस्थान के पास ऐसे गेंदबाजी विकल्प नहीं हैं जो टीम के लिए मैच जिताऊ साबित हों। राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी में भी तीन या चार ही ऐसे बल्लेबाज हैं जोबेहतर हैं। माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स केलिए आईपीएल 2021 का सीजन चुनौतियां से भरा ही होगा।देखने वाली बात रहती है कि संजू सैमसम की अगुवाई वाली टीम कुछ कमाल कर पाती है या नहीं। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक एक बार भी ही खिताब जीता है।
Rajasthan Royals Full Squad: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्र्यू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंड्य, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन, मुस्तफिजुर रहमान, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, केसी करिअप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।
IPL 2021 Rajasthan Royals Schedule
12 अप्रैल 21- राजस्थान रॉयल्स VS पंजाब किंग्स, मुंबई, शाम 7.30
15 अप्रैल 21- राजस्थान रॉयल्स VS दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई, शाम 7.30
19 अप्रैल 21 – चेन्नई सुपरकिंग्स VS राजस्थान रॉयल्स, मुंबई, शाम 7.30
22 अप्रैल21 – आरसीबी VS राजस्थान रॉयल्स, मुंबई, शाम 7.30
24 अप्रैल21 – राजस्थान रॉयल्स VS कोलकाता, मुंबई, शाम 7.30
29 अप्रैल21 – मुंबई इंडियंस VS राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, शाम 3.30
02 मई21 – राजस्थान रॉयल्स VS हैदराबाद, दिल्ली, शाम 3.30
05 मई21 – राजस्थान रॉयल्स VS सीएसके, दिल्ली, शाम 7.30
08 मई 21- राजस्थान रॉयल्स VS मुंबई इंडियंस, बेंगलुरु, शाम 7.30
11 मई- दिल्ली कैपिटल्स VS राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता, शाम 7.30
13 मई21 – सनराइजर्स हैदराबाद VS राजस्थान, कोलकाता, शाम 7.30
16 मई 21- राजस्थान रॉयल्स VS आरसीबी, कोलकाता, शाम 3.30
18 मई21 – केकेआर VS राजस्थान रॉयल्स , बेंगलुरु, शाम 7.30
22 मई- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु, शाम 7.30