IPL 2021 Team Profile: नए अवतार में होगी केएल राहुल की पंजाब किंग्स, क्या जीत पाएगी खिताब
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत पंजाब किंग्स नए अवतार में मैदान में होगी। 14 वें सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने अपना नाम और लोगो बदल डाला है । वहीं टीम में कुछ खिलाड़ियों के भी बदलाव हुए हैं। 9 अप्रैल से शुरु होने वाले आईपीएल से पहले बड़ा सवाल है कि क्या टीम खिताब जीत पाएगी? आईपीएल के इतिहास में अब तक एक बार भी पंजाब की टीम ने खिताब नहीं जीता है।
IPL 2021 में धमाकेदार प्रदर्शन कर ये युवा भारतीय स्पिनर T20 World Cup का लेगा टिकट
कप्तान – केएल राहुल
कोच – अनिल कुंबले
मजबूती – केएल राहुल के नेतृत्व में पंजाब किंग्स टीम मजबूत है। पिछले सीजन के तहत हमने देखा था कि केएल राहुल का बल्ला चला था,वहीं उनका पूरा साथ मयंक अग्रवाल ने भी दिया था । वहीं मौका पड़ने पर क्रिस गेल का तूफान आया । पंजाब की बल्लेबाजी तो काफी मजबूत है , पर 14 वें सीजन के तहत भी खिलाड़ियों का लय में रहना जरूरी हो जाता है । टीम के पास मध्यक्रम में निकोलस पूरन , शाहरुख खान और डेविड मलान जैसे टी 20 विशेषज्ञय बल्लेबाज हैं जो पंजाब को मजबूत करते हैं।
IPL 2021: ऋषभ पंत बतौर कप्तान तोड़ सकते हैं Rohit Sharma का यह बड़ा रिकॉर्ड
कमजोरी –
पंजाब किंग्स का गेंदबाजी विभाग काफी कमजोर नजर आता है। बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे वक्त से मैदान से दूर हैं। अब अगर वह आईपीएल के तहत पंजाब के लिए वापसी भी करते हैं तो अपनी शानदार फॉर्म दिखा पाएंगे या नहीं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। मोहम्मद शमी के ऊपर ही पंजाब की तेज गेंदबाजी विभाग निर्भर करता है। पंजाब किंग्स के पास मरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर तो हैं लेकिन इनके पास अनुभव की कमी नजर आती है। गेंदबाजी विभाग की कमियां पंजाब की मुसीबत बढ़ाती हैं।
IPL 2021 Team Profile: पहला खिताब जीतने का फिर भरेगी दम , जानिए RCB टीम के बारे में सबकुछ
पंजाब किंग्स की टीम : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नीलकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, जाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरीकेज, डेविड मलान, फेबियान ऐलन, जलज सक्सेना, सौरभ कुमार, उत्कर्ष सिंह, शाहरुख खान
पंजाब किंग्स का शेड्यूल
12 अप्रैल, शाम 7.30 बजे मुंबई : राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
16 अप्रैल, शाम 7.30 बजे मुंबई : पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
18 अप्रैल, शाम 7.30 बजे मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
21 अप्रैल, दोपहर 3.30 बजे चेन्नई : पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
23 अप्रैल, शाम 7.30 बजे चेन्नई : पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
26 अप्रैल, शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
30 अप्रैल, शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2 मई, शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
6 मई, शाम 7.30 बजे अहमदाबाद : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
9 मई, शाम 3.30 बजे बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
13 मई, दोपहर 3.30 बजे बेंगलुरु : मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
15 मई, शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
19 मई, दोपहर 3.30 बजे बेंगलुरु : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
22 मई, शाम 7.30 बजे बेंगलुरु : पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स