×

IPL 2021 Team Profile:केकेआर टीम का विश्लेषण, जानिए क्या है मजबूती और कमजोरी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर टीम पर सबकी निगाहें रहेंगी। पिछले साल बीच टूर्नामेंट में केकेआर ने मॉर्गन को कप्तान सौंपी थी और इस वजह से उन्हें खुद को साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। पर इस बार मोर्गन केकेआर की अगुवाई करते हुए क्या कुछ कमाल करते हैं यह देखने वाली बात रहती है।

Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा

कप्तान – इयोन मॉर्गन
कोच – ब्रैंडन मैक्कुलम

केकेआर की मजबूती – केकेआर की टीम कागज पर तो काफी मजबूत नजर आ रही है । कोलकाता की टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूदा हैं जो किसी भी विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं । आईपीएल 2021 की नीलामी में भी केकेआर ने हरभजन सिंह और शाकिब अल हसन जैसे बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है जो अब टीम के लिए 14वें सीजन के तहत अहम साबित हो सकते हैं।

केकेआर ने अब तक लीग में दो बार ही खिताब जीता है लेकिन इयोन मॉर्गन ने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है।केकेआर ने लंबे वक्त से खिताब जीतने की कोशिश कर रही है लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी और इस बार भी वह सफल होने की कोशिश करने वाली है।

IPL 2021में Kl Rahul करेंगे तूफानी बल्लेबाजी, पंजाब के कोच ने बताई वजह

केकेआर की कमजोरी – गौर किया जाए तो केकेआर की कमजोरी तेज गेंदबाजी विभाग में नजर आती है। टीम के पास के पास तेज गेंदबाजी विभाग ज्यादा विकल्प नहीं है । हालांकि पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी ,शिमव मावी जैसे विकल्प तो हैं लेकिन ये लय में होंगे तो ही टीम को फायदा पहुंचाएंगे।केकेआर की टीम ऑलराउंडर की भरमार नजर आती है , वहीं उसने स्पिनर्स को भी कुछ ज्यादा महत्व दिया है।

IPL 2021 में धूम मचा सकते हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज, टूर्नामेंट में करेंगे रनों की बरसात

स्‍क्‍वॉड: इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, नीतिश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सिफर्ट, शाकिब अल हसन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, पवन नेगी, वैंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन.

कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल

11 अप्रैल – सनराइजर्स हैदराबाद vs केकेआर, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
13 अप्रैल- केकेआर vs मुंबई इंडियंस, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
18 अप्रैल – आरसीबी vsकेकेआर, चेन्नई, दोपहर 3.30 बजे
21 अप्रैल – केकेआर vs चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई, शाम 7.30 बजे
24 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स vs केकेआर, मुंबई, शाम 7.30 बजे
26 अप्रैल – पंजाब किंग्स vs केकेआर, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
29 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स vs केकेआर, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
03 मई – केकेआर vs आरसीबी, अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
08 मई – केकेआर vs दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
10 मई – मुंबई इंडियंस vs केकेआर, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
12 मई – चेन्नई सुपरकिंग्स vs केकेआर, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
15 मई – कोलकाता vs पंजाब किंग्स, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
18 मई – केकेआर vs राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
21 मई – केकेआर vs सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु, दोपहर 3.30 बजे