IPL 2021:शिखर धवन हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, पछाड़ देंगे विराट -वॉर्नर जैसे दिग्गजों को
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है ।इस बार दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन के पास 600 चौके पूरे करने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है। शिखर धवन सिर्फ 6 बाउंड्री दूर हैं और वह यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी होंगे।
IPL 2021 Team Profile: राजस्थान रॉयल्स क्या दिखा पाएगी इस बार जलवा, जानिए यहां टीम के बारे में सबकुछ
Birthday special : वो खिलाड़ी जिसे कहा गया आतंकवादी, पर मैदान पर की रनों की बारिश
IPL 2021 Team Profile: जानिए तीन बार की चैंपियन एमएस धोनी की CSK में कितना है दम
वैसे भी दिल्ली कैपिटल्स को शिखर धवन से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है। आईपीएल पिछले सीजन के तहत शिखर धवन का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने चौके और छक्कों की बरसात की थी ।दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में शिखर धवन का बड़ा योगदान रहा था। धवन आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए शानदार फॉर्म में नजर आए।