×

IPL 2021: शिखर धवन ने बल्ले से किया धांसू प्रदर्शन , छक्के-चौके लगाकर 8 मैचों में बनाए इतने रन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है ।टूर्नामेंट में 29 मैच ही हो सके ।इन हुए मैचों में शिखर धवन ने बल्ले से जलवा दिखाया। शिखर धवन ने 8 मैच खेले और वह सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे । शिखर धवन ने इन मैचों के तहत धांसू बल्लेबाजी का नजारा पेश किया ।

कोरोना के चलते IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने किया ट्रोल

शिखर धवन ने अपने खेले 8 मैचों में 380 रन बनाए और उनका हाईस्कोर 92 रन रहा । शिखर धवन इस दौरान 54.28 की औसत और 134.27 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले । साथ ही शिखर धवन ने 43 चौके और 8 छक्के भी लगाए।

IPL 2021 के 7 मैचों में ऐसा रहा MS Dhoni का प्रदर्शन, टूर्नामेंट में लगा पाए सिर्फ एक छक्का

शिखर धवन ने जैसा प्रदर्शन किया उसके बाद वह टी 20 विश्व कप के लिए भी दावेदारी ठोक सकते हैं। धवन को टी 20 प्रारूप के तहत भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी। आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ ही टी 20 सीरीज में हमने यह बात देखी थी । शिखर धवन ने बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में टीम इंडिया के लिए टी 20 विश्व कप में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतर सकते हैं।

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद विराट कोहली की टीम RCB का आया बड़ा बयान

टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है । टूर्नामेंट का आयोजन वैसे तो भारत की मेजबानी में ही होना है लेकिन अगर कोरोना वायरस को लेकर स्थिति नहीं सुधरती है तो टी 20 विश्व कप का आयोजन भारत से बाहर यूएई में कराया जा सकता है।शिखर धवन समेत भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाना चाहेंगे।