जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में 18 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन दुर्भाग्यपू्र्ण तरीके से रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। इयोन मॉर्गन मैदान पर केकेआर की पारी संभालने के लिए उतरे लेकिन बिना खाता खोले उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा ।
Breaking, RR vs KKR:केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिया दिया 134 रनों का लक्ष्य
दरअसल मुकाबले में सुनील नरेन के आउट होने के बाद इयोन मॉर्गन बल्लेबाजी के लिए उतरे और वह नॉन स्ट्राइकर पर जाकर खड़े हुए । क्रिस मोरिस के 11 ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने सामने की तरफ शॉट खेला और रन लेना चाहा । गेंद इयोन मॉर्गन के बल्ले से टकराकर क्रिस मोरिस के करीब पहुंची । पर तब तक इयोन मॉर्गन राहुल त्रिपाठी रन लेने के लिए बीच पिच तक आ चुके थे। ऐसे में क्रिस मोरिस के हाथों में गेंद देखकर राहुल त्रिपाठी ने वापस लौटना सही समझा, पर इयोन मॉर्गन के लिए वापसी की संभावना नहीं थी, पर फिर भी उन्होंने कोशिश की । हालांकि क्रिस मोरिस ने जल्दी से गेंद को स्टंप में मारकर इयोन मॉर्गन रन आउट कर दिया। इस तरह इयोन मॉर्गन की पारी बिना गेंद खेले ही समाप्त हो गई ।
Breaking, RR vs KKR:शुभमन गिल के फ्लॉप प्रदर्शन पर जमकर भड़के फैंस, कर दिया ट्रोल
बता दें कि मुकाबले में केकेआर की बल्लेबाजी खराब देखने को मिली है और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बना सकी। केकेआर के लिए सबसे बड़ी 36 रनों की पारी राहुल त्रिपाठी ने खेली । वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए घातक गेंदबाजी क्रिस मोरिस ने की और सर्वाधिक चार विकेट लिए । क्रिस मोरिस केकेआर के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से काफी परेशान करते हुए नजर आए।
Breaking, RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता ने उतारी ऐसी प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें
VIDEO