×

IPL 2021: ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए रचा इतिहास, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 20 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई। मुकाबले में सुपर ओवर में जाकर दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की । वैसे इस मैच के तहत बल्ले से जलवा दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया और साथ ही बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकाबले में ऋषभ पंत ने 37रन बनाए और अब वह आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया । ऋषभ पंत   के अब 2204 रन हो गए हैं, जिसमें उनके 13 अर्धशतक और एक शतक  शामिल हैं।ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ साल 2016 से जुड़े हुए हैं।

मौजूदा सीजन के तहत ऋषभ पंत बड़ी जिम्मेदारी के साथ मैदान में हैं। ऋषभ पंत को आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है । वह इस टूर्नामेंट के तहत पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आ  रहे हैं। बता दें कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपे जाने का काम किया है।

बता दें कि ऋषभ पंत का मौजूदा सीजन के तहत अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बल्ले से पांच मैचों में कुल 125 रन बनाए हैं। इस सीजन के तहत उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकल चुका है। इसके अलावा वह शानदार कप्तानी भी करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत के नेतृत्व में दिल्ली ने पांच मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की है।