जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरू हो गई हैं।सभी खिलाड़ी अपनी- अपनी टीमों से जुड़ रहे हैं।ऋषभ पंत ,आर अश्विन, अक्षर पटेल और हेड कोच रिकी पोंटिंग भी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए मुंबई पहुंचे हैं।बता दें कि ऋषभ पंत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आए थे।
फिर कप्तानी करना चाहते हैं Steve Smith, खुद जाहिर की इच्छा
इस दौरान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।ऐसे में दिल्ली के सामने एक बड़ा सवाल है कि वह कप्तानी किसे सौंपेगी। खबरों में यह बात है कि दिल्ली कैपिटल ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप सकती है क्योंकि वह लय में है।
IPL 2021: विराट कोहली इस दिन RCB से जुड़ेंगे, इस कारण 7 दिन होना पड़ेगा क्वारंटाइन
अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था वह भी आगामी सीजन में दिल्ली के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स नहीं मुंबई पहुंचने वाले अपने खिलाड़ियों की फोटो जारी की है, और भी कई खिलाड़ी टीम से जुड़ने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं।
VIDEO: इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने किया एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा
पिछला सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार रहा था। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के तहत फाइनल तक का सफर तय किया था हालांकि उसे खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिली।दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था।ऐसे में इस बार टीम के सामने बड़ी चुनौती यह भी रहने वाली है कि वह शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीते।मानकर चला जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स को अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की कमी भी खलने वाली है।