×

IPL 2021, RCB vs RR: टॉस जीतकर विराट कोहली कर बैठे भूल, सब हुए हैरान ,देखें वायरल VIDEO

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स भिड़ं रही हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के तहत खेला जा रहा है। मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुना है।

RCB vs RR: मोहम्मद सिराज ने राजस्थान को दिया बड़ा झटका, जोस बटलर को सस्ते में किया आउट

वैसे टॉस के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाक्या भी देखने को मिला। बता दें कि मुकाबले में आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया ,लेकिन खुद उन्हें इस बात का यकीन नहीं था। उन्होंने सैमसन को माइक थमा दिया और राजस्थान के कप्तान कमेंटेटर के सामने खड़े हो गए। इसी बीच सैमसन को बताया गया कि आरसीबी ने टॉस जीता है।इस दौरान विराट कोहली जैसा रिएक्शन दिया वह देखने वाला था। बता दें कि मुकाबले बैंगलोर और राजस्थान दोनों ही टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं । आरसीबी ने जहां रजत पाटीदार की जगह केन रिचर्डसन को मौका दिया है, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जयदेव उनादकट की जगह श्रेयस गोपाल को शामिल किया है। बता दें कि 14 वें सीजन के तहत जीत की हैट्रिक लगा चुकी आरसीबी की निगाहें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके आगे बढ़ने पर रहने वाली हैं।

 RCB vs RR: रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अभी तक एक ही जीत दर्ज  कर पाई और इसलिए उसे अब हर हाल में जीत की दरकार रहने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 22 मैच खेले हैं जिनमेंसे 10-10 मैच बैंगलोर और राजस्थान ने जीते हैं , वहीं दो मैच बेनतीजा रहे। दोनों टीमों के बीच आज के मैच में भी रोमांचक भिड़ंत होने वाली है।

RCB vs RR:आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स ने उतारीं ऐसी प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (विकेटकीपर / कप्तान), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल ।