×

IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार दूसरी जीत के बाद जानिए Points table का हाल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का 12 वां मैच खेला गया। मुकाबले में राजस्थान को मात देते हुए चेन्नई ने लगातार दूसरी जीत मौजूदा सीजन के तहत दर्ज की।

IPL 2021, CSK vs RR: चेन्नई के स्पिनर राजस्थान पर पड़े भारी , किया घातक प्रदर्शन, देखें आंकड़े

मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन बना सकी थी ।सीएसके के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में सफल नहीं हो पाया। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर ने 49 रन की पारी तो खेली लेकिन वह लक्ष्य तक टीम को नहीं पहुंचा सके।

Breaking:फिर फ्लॉप हुए MS Dhoni, राजस्थान के खिलाफ नहीं चला बल्ला

चेन्नई सुपरकिंग्स की राजस्थान रॉयल्स पर जीत के बाद अंक तालिका में भी बड़ा बदलाव हुआ है।चेन्नई सुपरकिंग्स तीन मैचों में दो जीत के बाद चार अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अंक तालिका में टॉप पर आसीबी की टीम है जिसने लगातार अपने तीन मैच जीते हैं और उसके 6 अंक हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तीन मैचों में 4 अंक हैं।

CSK vs RR:बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे अंबाती रायडू, इस तरह हुए आउट

वहीं मुंबई इंडियंस के भी तीन मैचों में 4 अंक हैं। इसके अलावा केकेआर , राजस्थान और पंजाब किंग्स ने भी अपने तीन-तीन मैच खेले हैं और उनके दो-दो अंक हैं। सबसे आखिर में सनराइजर्स हैदराबाद है जिसका तीन मैचों के बाद भी खाता नहीं खुला है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद ने लगातार तीन मैच अब तक गंवा दिए हैं और इसलिए टीम पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी है।चेन्नई टूर्नामेंट का पहला मैच गंवाने के बाद जिस तरह से वापसी करके दिखाई है उसके बाद फैंस भी खुश हैं।