×

IPL 2021: मोईन अली ने जर्सी पर से शराब का लोगो हटाने का किया था अनुरोध, CSK ने लिया बड़ा फैसला

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। मोईन अली उन मुस्लिम क्रिकेटर्स में से एक हैं जो अपनी धार्मिक भावनाओं को काफी सम्मान देते हैं। मोईन अली ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जर्सी से शराब का विज्ञापन हटाने का अनुरोध किया था । सीएसके ने उनकी इस मांग को सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच IPL 2021 को लेकर BCCI के बॉस Sourav Ganguly का आया बड़ा बयान

बता दें कि सीएसके के पास प्रायोजकों में SNJ10000K के पैक किए गए पीने के पीनी और ब्रिटिश एम्पायर ग्लास के लोगो हैं । बता दें कि बोतलबंद पानी की कंपनी SNJ और ब्रिटिश एम्पायर ग्लास जैसे स्पॉन्सर्स लोगो सीएसके की नई जर्सी पर चस्पा होगी। SNJ10000का लोगो बांह पर ब्रिटिश एम्पायर ग्लास का लोगो हेलमेट के पीछे नजर आएगा। बता दें कि इस्लाम में शराब को  हराम माना जाता है

IPL 2021: रविंद्र जडेजा को लेकर आई खुशखबरी, CSK को मिलेगी राहत

और इसलिए मोईन अली शराब कंपनी का लोगो अपनी जर्सी पर नहीं चाहते हैं। मोईन अली ने चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाईजी से शराब लोगो हटाने का अनुरोध किया था। इसके बाद सीएसके ने उनकी भावना का ख्याल रखा है। सीएसके ने बयान जारी करते हुए कहा कि, हम अपने खिलाड़ियों के फैसलों का सम्मान करते हैं ।

SA vs PAK:क्विंटन डी कॉक ने Fakhar Zaman को धोखे से किया Run Out , छिड़ा विवाद, देखें VIDEO

अगर वे शराब के लोगो के साथ जर्सी नहीं पहनना चाहते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं । साथ ही प्रायोजकों की ओर से भी ऐसा कोई बाध्यता नहीं है। बता दें कि आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है और मोईन अली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। सीएसके ने बड़ी रकम खर्च करके 14 वें सीजन के लिए मोईन अली को अपने साथ जोड़ा है। चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने टूर्नामेंट के पहले ही मैच के तहत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंना है।