×

Breaking, PBKS vs SRH: ऐसी प्लइंग XI के साथ उतरीं पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 14 वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है और ऐसे में हैदराबाद को मैदान पर पहले गेंदबाजी करनी होगी।

IPL 2021, PBKS vs SRH: कप्तान केएल राहुल ने जीता टॉस, पंजाब किंग्स पहले करेगी बल्लेबाजी

दोनों ही टीमें मैदान में जीत की उम्मीद लेकर उतरी  हैं। वैसे पुराने आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा अब तक पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में से हैदराबाद की टीमों ने 11 के तहत जीत दर्ज की है जबकि 5 मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है।आईपीएल के पिछले सीजन यानि 2020 में दोनों टीमों को एक-एक में जीत मिली थी।

IPL 2021 DC vs MI: कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह, क्यों दिल्ली के खिलाफ मिली हार

मौजूदा खिलाड़ियों में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 661 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब की ओर से दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने हैदराबाद के खिलाफ 167 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पंजाब के खिलाफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अच्छा रिकॉर्ड है और आज के मुकाबले के तहत वह मैच जिताऊ प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की बड़ी जीत, मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया

वहीं पंजाब की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए हैं।सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक एक बार साल 2016 में खिताब जीता था जबकि पंजाब का खिताबी सूखा चल रहा है। मौजूदा सीजन की बात की जाए तो हैदराबाद के लिए खराब दौर जारी है क्योंकि वह हार की हैट्रिक लगा चुकी है।

टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (W), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह