जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल 2021 के 12 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान खास रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया ।
CSK vs RR:वानखेड़े में इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं चेन्नई और राजस्थान , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम अब चेन्नई की ओर से 200 मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यही नहीं धोनी विश्व के पहले ऐसे कप्तान भी बन गए हैं जिन्होंने एक टीम की ओर से 200 मैच में कप्तानी की है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले मैच के तहत ही सीएसके के लिए 200 मैच पूरे किए थे और अब उन्होंने बतौर कप्तान भी यह उपलब्धि अपने नाम की है ।
CSK vs RR Dream 11 Prediction : इन्हें बनाए कप्तान और उपकप्तान, जानें किन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में करें शामिल
आपको बता दें कि धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से अब तक कुल 201 मैच खेले हैं। इनमें से एक मुकाबले के तहत वे सुरेश रैना की कप्तानी में भी खेले हैं और यह चैंपियंस लीग टी 20 टूर्नामेंट का मैच था । धोनी के नाम अब सिर्फ आईपीएल में नहीं बल्कि ओवरऑल टी 20 प्रारूप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है ।
IPL 2021 CSK vs RR:युवा कप्तान संजू सैमसन का सामना अनुभवी धोनी से, आंकड़ों से समझिए कौन पड़ेगा भारी
उन्होंने अभी तक भारतीय टीम, चेन्नई सुपरकिंग्स , पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से 287 मैच खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी की गिनती आईपीएल के सफल कप्तानों में होती है और वह अपनी टीम के लिए तीन बार खिताब दिला चुके हैं। हालांकि पिछला सीजन उनकी अगुवाई सीएसके के लिए अच्छा नहीं रहा है और टीम प्लेऑफ तक का भी पहली बार सफर तय नहीं कर पाई थी।