×

IPL 2021: जानिए आईपीएल के इतिहास में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। जबकि फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम यहां सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं।

IPL 2021 में धमाल मचाने भारत पहुंचे Ab De Villiers, आरसीबी ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

एबी डिविलियर्स-आईपीएल के तहत सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच एबी डी विलियर्स ने जीते हैं। डिविलियर्स लीग में आरसीबी के लिए खेलते हैं और उन्होंने अब तक 23 मैन ऑफ मैच खिताब जीते हैं।

IPL 2021: जेसन रॉय को नीलामी नहीं मिला था कोई खरीददार , पर अब इस टीम ने किया शामिल


क्रिस गेल-दूसरे नंबर पर इस सूची के तहत धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है। लीग में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा क्रिस गेल ने 22 बार मैन ऑफ मैच का खिताब जीता है।

Virender Sehwag को इस भारतीय बल्लेबाज में नजर आती है अपनी झलक, खुद बताया नाम

रोहित शर्मा-इस सूची के तहत तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक 18 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीते हैं।

धोनी और वॉर्नर – आईपीएल में मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और डेविड वॉर्नर हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अब तक 17-17 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।


शेन वॉटसन और यूसुफ पठान – आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और यूसुफ पठान ने 16-16 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता । वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा सुरेश रैना ने 14 बार मैन ऑफ द मैच जीता तो वहीं आरसीबी कप्तान विराट कहली ने 13 बार मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया। 14 वें सीजन के तहत देखने वाली बात रहती है कि कौन सा खिलाड़ी कितनी बार मैन ऑफ द मैच बनता है।