जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 21 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स और केकेआर भिड़ं रही हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत केकेआर की टीम ने अपने सीनियर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को सम्मानित किया। कार्तिक के सम्मानित होने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
Breaking,PBKS vs KKR : पंजाब किंग्स ने केकेआर के सामने रखा 124 रनों का लक्ष्य
बता दें कि दिनेश कार्तिक का कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये 50 वां आईपीएल मैच है । पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता की टीम ने दिनेश कार्तिक को अभिषेक नायर के हाथों कैप पहना कर सम्मानित किया । बता दें कि दिनेश कार्तिक साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं। उनका केकेआर के लिए भी लंबा सफर हो चुका है।इस दौरान दिनेश कार्तिक ने कुछ सीजन के तहत केकेआर की कप्तानी भी की है। हालांकि पिछले सीजन में जब वह बतौर कप्तान सफल साबित नहीं हो रहे थे तो फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लेते हुए इयोन मॉर्गन को कप्तान नियुक्त कर दिया था।
दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम के साथ जुड़े रहे। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ मैच से पहले आईपीएल के तहत 202 मैचों में 26.13 की औसत और 129.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 3990 रन बनाए हैं। इस दौरान कार्तिक के बल्ले से 19 अर्धशतक निकले हैं ।वहीं दिनेश का्र्तिक ने अपने इन मैचों के तहत 387 चौके और 108 छक्के लगाने का काम भी किया है। दिनेश कार्तिक ने बतौर खिलाड़ी इस लीग के तहत खुद को साबित किया है। 14 वें सीजन के तहत भी वह अब तक शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कार्तिक ने इस सीजन के तहत अपने पांच मैचों में 97 रन बनाए हुए हैं।
Breaking,PBKS vs KKR : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएल राहुल के फ्लॉप होने पर फैंस ने किए ऐसे मजेदार कमेंट्स