जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स अपने विजयी रथ को आगे बढ़ाती हुई दिख रही है। सीएसके ने बीते दिन राजस्थान को 45 रनों से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की ।सीएसके ने पहले खेलते हुए मुकाबले में 9 विकेट पर 188 रन बनाए।
Breaking:फिर फ्लॉप हुए MS Dhoni, राजस्थान के खिलाफ नहीं चला बल्ला
वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय में राजस्थान का स्कोर 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 87 रन था, लेकिन इसके बाद अगले 21 रनों में टीम ने अपने 5 विकेट गंवाए और आठ रन बनाने का काम किया। इस तरह राजस्थान टीम का स्कोर यहां 14.3 ओवर में 7 विकेट पर 95 रन हो गया। मुकाबले में चेन्नई को जीत दिलाने में स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोईन अली का अहम योगदान रहा जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने का काम किया। मोईन अली ने अपने 3 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने डेविड मिलर, क्रिस मोरिस और रियान पराग को पवेलियन भेजने का काम किया। अली ने बल्ले से भी सीएसके लिए 26 रनों का योगदान दिया था और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
CSK vs RR:बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे अंबाती रायडू, इस तरह हुए आउट
दूसरी ओर रविंद्र जडेजा ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए । जडेजा ने मैच में शानदार फील्डिंग का नजारा भी पेश किया, उन्होंने टीम के लिए शानदार चार कैच भी लिए। मोईन और रविंद्र के अलावा सैम कु्र्रन ने दो विकेट चटकाए। वहीं शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो को भी एक-एक विकेट मिल सका। बता दें कि स्पिनर चेन्नई सुपरकिंग्स की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं और यह बात फिर फिर साबित हुई है। माना जा रहा है कि जिस दिन स्पिनरों का दिन होगा उस दिन चेन्नई की जीत पक्की है।
IPL 2021:महेंद्र सिंह धोनी ने रच दिया इतिहास, बनाया कप्तानी का नया रिकॉर्ड