×

IPL 2021,CSK vs KKR: चेन्नई के खिलाफ क्यों मिली हार कप्तान Eoin Morgan ने बताई ये वजह

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 14 वें सीजन के 15 मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर को 18 रनों से मात देने का काम किया। मुकाबले में चेन्नई की टीम फाफ डुप्लेसिस की नाबाद 95 और रितुराज गायकवाड़ की 64 रनों की पारी के दम पर 220 रन बनाने में सफल रही ।

IPL 2021: CSK ने जीत की हैट्रिक लगाकर Points table कर दिया बड़ा उलटफेर, जानें सभी टीमों का हाल

वहीं 221 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी  केकेआर ने  भी जीत के लिए संघर्ष किया। कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने नाबाद 66 रन, आंद्रे रसेल ने 54 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि ये दोनों खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सके। हार के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन ने बड़ा बयान दिया है और वजह बताई है क्यों उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

CSK vs KKR :चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता को 18 रनों से हराया

मैच के बाद इयोन मॉर्गन ने कहा , क्रिकेट क्या कमाल का गेम है। एक समय में मैंने जीत की बिल्कुल उम्मीदें छोड़ दी थी। लेकिन बाद में जिस तरह से आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस ने बल्लेबाजी की, उन्होंने दिखा दिया कि एक शानदार पार्टनरशिप करके वो मैच निकाल सकते हैं। इयोन मॉर्गन ने पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी की तारीफ की है।

IPL 2021: KKR के खिलाफ आया डुप्लेसिस का तूफान, छक्के-चौके लगाकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

अंत में इयोन मॉर्गन ने कहा कि यह मैच उतार चढ़ाव से भरा हुआ था। गेंदबाजी में पावरप्ले के दौरान हम आगे थे लेकिन बाद में थोड़ी ढीली गेंदबाजी हुई और चेन्नई ने 200 से अधिक रन बना लिए। फिर हमारी खराब शुरुआत हुई ।लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हमारे निचले मध्यक्रम ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर हमें मैच में बनाए रखा था। बता दें कि केकेआर की इस सीजन के तहत चार मैचों में से तीसरी हार रही है।