जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के 15 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच भिड़ंत हुई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की । मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए रितुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक के दमों पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए।
CSK vs KKR :चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता को 18 रनों से हराया
वहीं इसके जवाब में केकेआर की टीम 19.1 ओवर में 202 रनों पर जाकर ढेर हो गई और मैच हार गई। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकआर को मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई है। सीएसके की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा उलटफेर हो गया है।
IPL 2021: KKR के खिलाफ आया डुप्लेसिस का तूफान, छक्के-चौके लगाकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
चेन्नई सुपरकिंग्स केकेआर के खिलाफ जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और उसके 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को पीछे छोड़ा है। विराट कोहली की टीम 3 मैचों में जीत के साथ 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। चेन्नई रन रेट के आधार पर ही बैंगलोर को प्वाइंट्स टेबल में पीछे छोड़ने में सफल रही है।
CSK vs KKR: डुप्लेसिस और गायकवाड़ ने खेली तूफानी पारी , चेन्नई ने कोलकाता को दिया 221 रनों बड़ा लक्ष्य
प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर है उसके चार मैचों के बाद 6 अंक है।मुंबई इंडियंस की टीम 4 मैचों में दो अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद, कोलकाता, राजस्थान पंजाब किंग्स के प्वाइंट्स टेबल में दो -दो अंक हैं। पंजाब किंग्स अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद है। बता दें कि आईपीएल के 14 वें सीजन के 15-15 मैच हो चुके हैं और रोमांचक कांटे की टक्कर की भिड़ंत ही देखने को मिली है।