×

IPL 2021: CSK की जीत के बाद ऐसा मनाया गया धोनी के 200वें मैच का जश्न, देखें PHOTOS

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपना 200वां मैच खेलने उतरे । उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाकर मैच को यादगार बना दिया। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर आईपीएल के 14 वें सीजन की पहली जीत दर्ज की।

Video: PBKS के खिलाफ फील्डिंग से छाए Ravindra Jadeja, किया Run out और लपका हैरतअंगेज कैच

जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ केक काटकर 200 वें मैच का जश्न भी मनाया। बता दें कि साल 2008 में जब आईपीएल शुरु हुआ था तब से लेकर अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान कभी नहीं बदला । धोनी तब भी थे आज भी हैं और फैंस का बस चले तो उनको जीवन भर इसी पद पर देखने को तैयार हैं।

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के आगे रखा 107 रनों का लक्ष्य

माही ने 2008 से लेकर 2021 तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 200 आईपीएल मैच खेले और जाहिर तौर पर ये छोटी सफलता नहीं है। मुकाबले के बाद जश्न के लिए केकेआर इंतजाम किया गया, धोनी ने केक काटा और अपने साथी खिलाड़ियों को खिलाया भी ।

Breaking:मैदान पर उतरते ही MS Dhoni ने रचा इतिहास, CSK के लिए किया ये कारनामा

टीम के साथ खिलाड़ी सुरेश रैना भी धोनी की तारीफ करते हुए कुछ तस्वीरें ट्विट की हैं और लिखा कि ,थाला को उसके सीएसके के लिए 200वें आईपीएल मैच पर ट्रीट। खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन। खास तौर पर चेरी स्विंग्स। अब अगले मैच की तैयारी।गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 206 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें कुछ मैच पुणे की टीम के लिए थे। जब चेन्नई दो साल के लिए प्रतिबंधित थी । उन्होंने 206 मैचों में 4632 रन बनाए हैं जिसमें उनके 23 अर्धशतक भी शामिल हैं।