जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 22 वें मैच में एबी डीविलियर्स ने तूफानी प्रदर्शन करके दिखाया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत डीविलियर्स शानदार अर्धशतकीय पारी खेली ,जिसके दम पर आरसीबी की टीम मुकाबले में 171 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी।
एबी डीविलियर्स ने मुकाबले में 42 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली । इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े । एबी डीविलियर्स ने शानदार पारी खेलने के साथ ही आईपीएल में बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली । एबी डीविलियर्स ने अपने आईपीएल में पांच हजार रन पूरे करने का काम किया। डीविलियर्स यह कीर्तिमान हासिल करने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज बने।
Breaking, DC vs RCB:एबी डीविलियर्स ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, बैंगलोर ने दिल्ली को दिया 172 रनों का लक्ष्य
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेजी से पांच हजार रन बनाने की बात करें तो इस मामले में डीविलियर्स तीसरे स्थान पर आ गए हैं जिसमें हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 135 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं 157 पारियों में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने ।
Breaking, DC vs RCB: कप्तान कोहली के सस्ते में आउट होते ही भड़के फैंस, किए ऐसे कमेंट्स
वैसे अब तक आईपीएल में कुल छह बल्लेबाज पांच हजार रन बनाने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। विराट, वॉर्नर और डीविलियर्स के अलावा शिखर धवन, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने भी अपने नाम यह उपलब्धि हासिल की हुई है। डीविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी की। आरसीबी की टीम शुरुआती विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ाने लगी थी लेकिन एबी डीविलियर्स ने आरसीबी की पारी को संभालने का काम किया। डीविलियर्स कहीं ना कहीं एक बार फिर आरसीबी के लिए संकटमोचक बने।