×

IPL 2020: RCB के बाहर होने के बाद फाइनल में इन दो टीमों के बीच हो सकती है भिड़ंत

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडिंयस पहले ही पहुंच गई है । बस दूसरी टीम का फैसला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर मैच से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 13 वें सीजन के एलिमिनेटर मैच के तहत आरसीबी को मात देकर आई है ।

IPL से बाहर होने के बाद जमकर ट्रोल हुए Virat Kohli , फैंस ने ऐसे कमेंट करके उड़ाई धज्जियां

वहीं दिल्ली कैपिटल्स को पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में कौन सी टीम उतरेगी इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों मजबूत टीमें हैं और इसलिए इनके बीच करो या मरो के मैच में रोमांचक टक्कर होगी।

IPL 2020: विराट कोहली पर आगबबूला हुए गौतम गंभीर, आरसीबी को दे डाली ये सला

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है और इसलिए वह हैदराबाद पर भारी पड़ सकती है । दिल्ली कैपिटल्स के लिए कगिसो रबाडा घातक गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा दिल्ली की वैसे तो बल्लेबाजी भी अच्छी रही है, हालांकि पिछले कुछ मैचों से बल्लेबाजों ने लय जरूर खोई है।

RCB vs SRH: डेविड वॉर्नर ने तोड़ डाला, रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड

ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि दिल्ली किस रणनीति के साथ हैदराबाद के खिलाफ उतरती है। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल के इतिहास में एक बार भी खिताब नहीं जीता है लेकिन टीम के पास इस बार इतिहास रचने मौका है। दूसरे क्वालीफायर मैच को अगर दिल्ली जीतने में कामयाब रहती है तो वह मुंबई इंडियंस से खिताबी मुकाबले में फिर भिड़ेंगी। बता दें कि आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।