×

IPL 2020:केएल राहुल से छिन सकती है Orange Cap, सबसे करीब पहुंचे ये बल्लेबाज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की हुई है लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और ऐसे में उनसे ऑरैंज कैप छिन सकती है ।

IPL 2020 Final DC vs MI:खिताबी मैच से पहले जानिए , मुंबई- दिल्ली में से कौन रहा है किस पर भारी

रनों के मामले में केएल राहुल के सबसे करीब शिखर धवन हैं और उनके पास राहुल को पछाड़ने का मौका है। शिखर धवन ने अब तक 16 मैचों में 603 रन बनाए हैं । धवन के पास एक और मैच बचा हुआ हैं जहां अगर वह बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो ऑरेंंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।

IPL 2020: हैदराबाद के टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद भी गर्व महसूस कर रहे हैं केन विलियमसन

बता दें कि टूर्नामेंट में जहां फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताब की लिए भिड़ंत होगी, वहीं इस मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की निगाहें ऑरेंज कैप पर होंगी। मौजूदा सीजन में शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया है। लीग के 13 वें सीजन में धवन 2 शतक भी जड़ चुके हैं।

IPL 2020 : ये हैं पांच बड़े कारण, क्यों दिल्ली कैपिटल्स पहली बार जीत सकती है खिताब

 

टूर्नामेंट के शुरुआत में जरूर धवन को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था पर इसके बाद उन्होंने लय पकड़ने का काम किया । दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचाने में शिखर धवन की पारियों का प्रमुख रूप से योगदान रहा है। फाइनल मैच में धवन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी। दिल्ली को भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।